फतेहपुर। न्यूज वाणी देश के सभी राज्यों मे हो रहे युवतियों एवं मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्याओं की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता संघ ने रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर दुष्कर्म की घटना करने वाले फांसी दिये जाने की मांग किया।
सोमवार को राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शुक्ला की अगुवाई मे पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदेश समेत अन्य राज्यों मे हो रही बलात्कार की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को सौंपा जिसमे पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से मांग किया कि मध्यप्रदेश के मंदसौर मे हुए मासूम बच्ची के साथ बलात्कार एवं उसे मारने की कोशिश करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा दी जाये। साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों मे बेटियों के साथ की गये बलात्कार एवं हत्या करने वाले दरिंदों को फांसी की सजा सुनायी जाये। भदोही जिले मे गोपीगंज निवासी रामजी मिश्र को थाने मे पुलिस की पिटाई से हुयी मौत के मामले की सीबीआई जांच करायी जाने और देश के सभी राज्यों मे हुयी बलात्कार और हत्या के पीड़ित परिजनों को 25-25 लाख रूपये की सहायता दी जाये। साथ ही भदोही घटना के पीड़ित परिजन को सरकारी नौकरी दी जाये जिससे पुत्रियों का पालन पोषण सही से हो सके। इस मौके पर उदित नारायण अवस्थी, पं0 सचिन चतुर्वेदी पदाधिकारी मौजूद रहे।