हाथरस मामले को लेकर बाल्मीकि समाज में रोष

न्यूज वाणी ब्यूरो
किरतपुर। हाथरस में चार दरिंदों द्वारा मनीषा बाल्मीकि की रेप के बाद की गयी हत्या की गूंज दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लोगों में आक्रोश भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले पालिका के सफाई कर्मियों सहित अन्य स्टाफ नगर पालिका परिषद में इकट्ठा हुए। जहां से मनीषा को इंसाफ दो चार आरोपियों को फांसी दो आदि नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन चैराहा व हिंदू इंटर कॉलेज के सामने से होते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि मनीषा बाल्मीकि को जिस तरह चारों हत्यारों ने तड़पा तड़पा कर मारा है इसी तरह इन चारों हत्यारों को भी तड़पा तड़पा कर मारा जाए। पीड़िता के परिवार को सरकार द्वारा मुहैया कराए और मीडिया के सामने अपनी बात रखने का मौका दें। वह महिला की सुरक्षा समिति की जाए। उनका शोषण बंद किया जाए। ज्ञापन देने वालों मे सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक बाल्मीकि, नगर पालिका के बड़े बाबू हसन मुस्तफा, सुमेर बाल्मीकि, जयपाल बाल्मीकि, बालक राम बाल्मीकि, गौरव बाल्मीकि, नौरतू बाल्मीकि, नरेश बाल्मीकि, मुस्तकीम, रामनाथ बाल्मीकि, प्रशांत कुमार, नरेश कुमार, उमेश चैधरी, सोनू कुमार, बाबूराम, ज्ञानेश्वरनंद, मोहम्मद नासिर, सोहन, विशाल, प्रमोद, गीता बाल्मीकि, मीना बाल्मीकि, सफाई नायक दयाल मसीह, सफाई नायक सुंदर, संजय अशोक कुमार, शीला बाल्मीकि, मुन्नी बाल्मीकि व कमलेश बाल्मीकि आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.