न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर। लंबे समय से अपराधों पर लगाम लगाने के प्रयास में कोतवाली पुलिस पूरी तरह नाकाम दिख रही है। जिसके चलते बेखौफ हुए अपराधी कभी भी सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम फायरिंग कर जनमानस में खौफ पैदा कर निकल जाते हैं और यह सब पुलिस मूकदर्शक बन देखती रहती है। थाना कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ चौराहे पर दबंगों ने दहशत फैलाने के मकसद से कई राउंड फायर किए। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अतिव्यस्त चौराहे पर हर समय पुलिस के खासे जवानों की मौजूदगी रहती है। इससे पूर्व भी कई बार उक्त चौराहे पर किसी न किसी बहाने दबंगों को खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाते देखा गया है। ड्यूटी कर रहे सिपाही मौके पर गए तो नशे में धुत दबंग, सिपाहियों पर ही बरस पड़े। दबंगो की दबंगई और हाथों में शस्त्र देख सिपाही घबराकर बैरंग वापस हो लिए शहर के बदलते हालात किसी न किसी रूप में अपराधियों का बोलबाला कर रहे हैं। जिससे जनमानस की सुरक्षा में लगी खाकी के चेहरे पर भी खौफ साफ देखा जा सकता है। हालांकि क्षेत्रीय अजीजगंज पुलिस चैकी इंचार्ज एसआई जितेंद्र कुमार पूरी घटना की घुमाते हुए बताते हैं कि वे सब आपस मे रिश्तेदार थे और खुशी के मौके पर पटाखे छूटा रहे थे और डीजे बजा रहे थे जबकि उनके रिश्तेदार उन्हें डांट रहे थे और मना कर रहे थे अब पटाखो पर तो कोई कार्यवाही नहीं बनती है। हां मना जरूर है कि खुलेतौर पर डीजे या पटाखे नही जलाए जा सकते सूत्रों की माने तो बरेली मोड़ स्थित डग्गामार वाहनों के आवागमन से हो रही छोटी सी कमाई को सत्ता हनक में दबंग अपना बाहुबल दिखाते हुए अवैध वसूली करते हैं। दबंगों द्वारा बनाये गए अलग-अलग ग्रुप बरेली मोड़ स्थित चैराहे पर अवैध धन उगाही को लेकर अपना साम्राज्य कायम करने के लिए एक दूसरे ग्रुप की प्रतिस्पर्धा में आए दिन अवैध शास्त्रों से फायरिंग कर जहाँ अपने वर्चस्व का प्रदर्शन करते हैं तो वही आमजन में खौफ पैदा कर पुलिस चौकी की नाक के नीचे अपने कार्य को अंजाम देते हैं। ऐसा माना जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरेली मोड़ चौराहे पर जहाँ से फरुखाबाद, लखनऊ, बरेली एवं पीलीभीत जाने के लिए सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में शराब की कई दुकानों का होना भी दबंगों को बाहुबल प्रदान करता है।
Prev Post
Next Post