न्यूज वाणी ब्यूरो
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर। राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं शैलेंद्र कौशल श्रीवास्तव व शिवम सोनी ने मरीजों में फल वितरित कर राष्ट्रीय अखंडता दिवस व स्वयं का जन्मदिन मनाया। सादुल्लाह नगर कस्बा निवासी शिवम सोनी व सामाजिक कार्यकर्ता व उपजा तहसील इकाई मनकापुर तहसील मंत्री शैलेंद्र कौशल श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अखंडता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर, रौशन हास्पिटल, व लीलुल्लाह हास्पिटल में भर्ती मरीजों के बीच जाकर उनका कुशल क्षेम पूछा व फल वितरित किया। शैलेंद्र कौशल श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारा जन्मदिन है जन्मदिन पर हमने मरीजों की सेवा कर जन्मदिन मनाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि संगठन ही सभी शक्तियों की जड़ है। एकता के बल पर ही अनेक राष्ट्रों का निर्माण हुआ है। प्रत्येक वर्ग में एकता के बिना देश कदापि उन्नति नहीं कर सकता। एकता में महान शक्ति है। एकता के बल पर बलवान शत्रु को भी पराजित किया जा सकता है। शिवम सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का मतलब ही होता है, राष्ट्र के सब घटकों में भिन्न-भिन्न विचारों और विभिन्न आस्थाओं के होते हुए भी आपसी प्रेम, एकता और भाईचारे का बना रहना। राष्ट्रीय एकता में केवल शारीरिक समीपता ही महत्वपूर्ण नहीं होती बल्कि उसमें मानसिक, बौद्धिक, वैचारिक और भावात्मक निकटता की समानता आवश्यक है। इस अवसर पर डाक्टर एम लाल, डाक्टर परवेज अहमद, डाक्टर एहसान आदि मौजूद रहे।