जल निगम कर्मचारियों के लपरवाही से बदबूदार पानी पीने को विवश

न्यूज वाणी ब्यूरो/जमाल अय्यूब कोटी
धाता/फतेहपुर। कस्बा के लगभग दस हजार की आबादी बदबूदार पानी पीने को मजबूर है कस्बे वासियों कहना है कि पहले 10 मिनट तक पानी पूरी तरह गंदा आता है उसके बाद ही पानी बर्तन में भरने लायक होता है इसकी शिकायत ग्राम प्रधान तथा जल निगम कर्मचारियों से की गई लेकिन बजट का अभाव का बहाना बना कर कोरा आश्वासन ही मिला खागा तहसील में बड़ी ग्राम सभा धाता की जन संख्या लगभग पन्द्रह हजार की आबादी को पीने का पानी टंकी से जलापूर्ति की जाती है कस्बे वासियों की मानें तो पाइप लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त है नाली के पास से गुजरी लाइन में लीकेज है इससे घरों में बदबूदार पानी पहुंच रहा है चैराहा में नारा रोड में बीरेंद्र केशरवानी, मंझा गुप्ता के सामने भी लीकेज है चैक की गली में लीकेज है अनुपम सिंह,मोहम्मद कलीम, चंदन सिंह, भानुप्रताप केशरवानी, देवेश त्रिपाठी, मुकेश सिंह,अमर नाथ,रिजवान, आदि। कस्बे वासियों का कहना है कि वक्त रहते लीकेज लाइन ठीक नहीं कराया गया तो कस्बे में संक्रमण बीमारी फैलने की आशंका है जब जल निगम कर्मचारियों से बात की गई तो उसने कहा कि जल्द ही लीकेज बनवाया जाएगा 15 हॉर्स पावर की मोटर से पानी की सप्लाई की जा रही है 20 से 25 हास पावर की मोटर से सप्लाई दी जाएगी नई पाइप बिछाने का बजट भेजा गया है बजट पास होने पर नई पाइप लाइन कस्बे में बिछाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.