हाथरस कांड में भाजपा एक बार फिर बेनकाब: माले

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
मऊ। भाकपा (माले) ने कहा है कि हाथरस कांड में भाजपा एक बार फिर बेनकाब हुई है। रविवार को हाथरस में भाजपा नेता के घर पर आरोपी पक्ष के लोगों की बैठक के बाद पीड़ित परिवार के घर के पास आरोपियों के समर्थन में हुई सवर्णों की सभा से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा का श्बेटी बचाओश् का नारा धोखा है। रजडीहा(रतनपुरा ब्लाक),बढुआ गोदाम,पहाड़पुर(परदहा ब्लाक) मे हाथरस,और बलरामपुर मे हुई गैंगरेप की घटना के खिलाफ भाकपा माले नेताओं ने प्रदर्शन मे उक्त बाते कही। माले नेता ओम प्रकाश ने कहा कि भाजपा बलात्कारियों के पक्ष में खड़े होने के अपने पुराने इतिहास को ही हाथरस में दोहरा रही है। उन्नाव से लेकर कठुआ (तत्कालीन जम्मू कश्मीर) तक की बलात्कार की घटनाओं में भाजपा की भूमिका भूली नहीं है। उन्नाव घटना में आरोपी भाजपा विधायक सेंगर के बचाव की योगी सरकार ने हर संभव कोशिश की, तो कठुआ की आसिफा वाली घटना में भाजपा ने बलात्कारियों के संरक्षण में बकायदा तिरंगा लहराकर राष्ट्रवादी रैली तक निकाल दी थी। हाथरस में मृतक पीड़िता के घर के पास बलात्कार के आरोपी परिवार की भागीदारी में सवर्णों द्वारा सभा करके पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने व डराने की इजाजत किसने दी? पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट कराने और मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग भी आरोपी पक्ष और सवर्णों की थी, जिसे सरकार ने उसी रूप में मान लिया। दूसरी ओर, घटना की न्यायिक जांच कराने और डीएम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की पीड़ित पक्ष की मांग को अनसुना कर दिया गया। इससे यह निष्कर्ष निकालना गलत नहीं होगा कि योगी सरकार एक तरफ आरोपियों के सवर्ण समाज को नाराज नहीं करना चाहती, वहीं कुछ पुलिस वालों को निलंबित कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का भ्रम भी बनाये रखना चाहती है। इससे योगी सरकार का भी असली चेहरा उजागर हो गया है। योगी सरकार दबंगों, बलात्कारियों और अपराधियों का संरक्षण करने वाली सरकार है। इससे कानून व्यवस्था में सुधार की उम्मीद ही बेकार है। इस सरकार और भाजपा से छुटकारा पाना होगा, तभी सही मायने में बेटियां बचेंगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शिव मूरत गुप्ता सत्येंद्र यादव देवनाथ यादव राजेश हरिश्चंद्र कल्पनाथ राम सागर गीता मीना ज्योति नानकी उर्मिला चुनरी पुजारी ममता पुष्पा सुमन भागमणि उषा सुमित्रा गुड़िया मेरा रामबचन नाथू राजेंद्र राजदेव पंकज जोगिंदर अमर गुलशन दीपक समुद्र धनेश दुलारे विद्यावती इंदु माया लाल बचन शिव भजन छोटा फूल चंद आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.