सुभासपा कार्यकर्ताओं ने यूपी में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन

न्यूज वाणी ब्यूरो
मनकापुर गोंडा। प्रदेश भर में हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के आह्वान पर प्रदेश के सभी तहसीलों में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कराने हेतु प्रदेश के सभी तहसीलों में ज्ञापन दिया गया। दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक जिला दुष्कर्म की घटनाओं से शर्मशार हो रहा है प्रदेश में सरकारी मशीनरी एक दम से फेल है।जनता की सुख शांति अमन चैन प्रत्येक दिन समाप्त होता जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं, गरीबों, और वंचितों पर हो रहे जुल्म ज्यादती, अत्याचार, अन्याय रोकने में उत्तर प्रदेश सरकार विफल है जबतक उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं होगा तब तक न्याय नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में जुल्म ज्यादती तभी रुकेगा जब उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होगा, ज्ञापन देते समय अंशुल शेखर (शुभम श्रीवास्तव) राम भवन ब्लाक अध्यक्ष मनकापुर,मारकन्डेय निषाद, डॉ राम लौटन पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.