भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए के लिए हुई औपचारिक बैठक – एसडीएम की मौजूदगी अधिकारियों के सामने किसानों ने रखा अपना पक्ष
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। पिछले आठ वर्षों से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास के अब जल्द बनने के आश जग चुकी है। भूमि अधिग्रहण की औपचारिकता के लिए एसडीएम की मौजूदगी में किसानों तथा अधिकारियों के बीच सीधे चर्चा हुई। किसानों ने अपना पक्ष रखा। जिस प्रकार बाईपास निर्माण को लेकर औपचारिक प्रक्रिया तेज हुई है निश्चित रूप से बाईपास जल्द पूरा होगा और लोगों की कई सालों से चली आ रही मांग पूरी हो सकेगी। नगर के निकट बाईपास वर्ष 2011-12 में बनना प्रारंभ हुआ था। यह बाईपास 8 करोड़ की कीमत से 5 किलोमीटर की लंबाई का बनना था। इसमें जाफराबाद जनता मुरादपुर तथा बिंदकी कोहना 4 गांव के करीब 313 किसानों की जमीन लिया जाना था। जिनमें अधिकांश किसानों की जमीन प्रशासन और किसानों के आपसी बातचीत के माध्यम से रजिस्ट्री हो चुकी है। अधिकांश से स्थान में बाईपास का निर्माण पूरा भी हो चुका था लेकिन पिछले 8 वर्षों से दो स्थानों कुंवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप तथा मां ज्वाला देवी मंदिर के समीप बाईपास अधूरा था। पिछले वर्ष केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पहल के बाद मां ज्वाला देवी मंदिर के समीप का अधूरा बाईपास बनवाया जा चुका है। पिछले 1 वर्ष से कुँवरपुर रोड में फायर स्टेशन के समीप करीब 300 मीटर की लंबाई में बाईपास अधूरा था। किसानों का कहना था कि उन्हें सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। इसी के चलते किसानों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के बीच बात नहीं बन पा रही थी। लेकिन क्षेत्रीय विधायक करण सिंह पटेल के हस्तक्षेप के बाद अब बाईपास के निर्माण प्रक्रिया में तेजी आई है। भूमि अधिग्रहण की कागजी कार्रवाई करीब 2 महीने पहले शुरू हुई थी। इसी के चलते सोमवार को भूमि अधिग्रहण की औपचारिकता पूरी करने के लिए एसडीएम आशीष कुमार ने एक बैठक की। जिसमें लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार अवर अभियंता राम लखन के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के इरफान तथा अन्य लखनऊ कानपुर से आए अधिकारी आनंद कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक के दौरान मौजूद किसान कर्मेंद्र सिंह तथा सुधीर यादव ने अपना पक्ष प्रस्तुत किया। जिसको अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और कहा कि उनकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। ताकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की औपचारिकता जल्द पूरी कर बाईपास का निर्माण चालू कर दिया जाएगा। ताकि अधूरा बायपास बन सके और नगर में लगने वाली जाम की समस्या खत्म हो। वही नगर का विकास भी हो सके।