अभियान का लाभ उठाये पशुपालक: निशांत

न्यूज वाणी ब्यूरो
किरतपुर। पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 निशांत कुमार ने समस्त पैरावेटो, वैक्सीनेटर एवं सहायकों की एक बैठक राजकीय पशु चिकित्सालय किरतपुर परिसर में आहूत की। जिसमें डॉक्टर निशांत कुमार ने बताया कि अभियान 1 से 30 अक्टूबर तक 30 दिन चलाया जायेगा। जिसके अन्तर्गत पैरावेट, वैक्सीनेटर पशुमालिक के द्वार पर जाकर निःशुल्क टीकाकरण करेंगे। डॉक्टर निशांत कुमार ने सभी वैक्सीनेटर एवं सहायकों को एप्रिन वितरित की। किरतपुर ब्लॉक एवं नगर पालिका किरतपुर में लगभग 55 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। डॉ निशांत कुमार द्वारा सभी क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि सभी क्षेत्रवासी अपने सभी पशुओं को टीकाकरण करवाएं एवं सभी पशुओं के कान में ईयर टैग (कान का छल्ला) भी अवश्य ही डलवाए। पैरावेट जुगनेश कुमार ने सभी पैरावेट साथियों से टीकाकरण के महत्वपूर्ण अभियान को निर्धारित अवधि में शत प्रतिशत पूर्ण करने का आह्वान किया। बैठक में वेटरनरी फार्मासिस्ट यशदेव सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी सुधीर कुमार, नीतू, पैरावेट योगेंद्र कुमार, राहुल कुमार, लोकेश कुमार, अमित कुमार व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन कुमार, जोगेंद्र सिंह, सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.