न्यूज वाणी ब्यूरो
कोपागंज/मऊ। प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए समाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र गोयल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च भात कोल मोड़ से थाना मोड़ पहुंचा। इस दौरान मार्च जुलुस में शामिल लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कहां कि गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ नहीं किया बल्कि प्रशासन के अधिकारियों ने उल्टे पीड़िता के परिजनों को ही बयान बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि आनन फानन में गैंगरेप की पीड़िता की शव को रातों रात जलाना यह साबित हो रहा है कि मामले की लीपापोती प्रशासन के अधिकारी प्रदेश सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। क्योंकि प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। कहा कि हाथरस की घटना से पूरा देश शर्म से झुक गया। फिर भी सरकार झूठे बयानबाजी कर वहां के अधिकारियों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल रहे।
Next Post