न्यूज वाणी ब्यूरो
डलमऊ/रायबरेली। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते करीब 4 माह पूर्व बनी पुलिया एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे चलते आए दिन लोग पुलिया से गिरकर चोटिल हो रहे हैं। डलमऊ-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेवाजगंज गांव के समीप प्रधान आवास के पास स्थित पुलिया का निर्माण करीब 4 माह पूर्व किया गया था। अर्द्धनिर्मित पुलिया कुछ दिन तो राहगीरों का बोझ सहती रही लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की वजह से एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। अब पुलिया राहगीरों के रास्ते पर काल बनकर खड़ी हुई है। बीते एक सप्ताह के अंतर्गत एक दर्जन से अधिक लोग पुलिया से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों के माध्यम से सीएससी उपचार के लिए लाया गया है। बावजूद इसके विभागीय अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहनों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में शवदाह यात्री, ट्रैक्टर ट्रालियों एवं डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर आते हैं। इतना ही नहीं शारदीय नवरात्र के महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग पुलिया की मरम्मत कराने के नाम पर मौन धारण किए बैठा है। ग्राम प्रधान मेवालाल, भाजपा मंडल महामंत्री महेंद्र पटेल, नामित सभासद अमरेश सहित आदि लोगों ने बताया कि अगर पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।
Prev Post
Next Post