श्रीनगर आतंकी हमले में रायबरेली का लाल शहीद

न्यूज वाणी ब्यूरो
डलमऊ/रायबरेली। आतंकी हमले में शहीद हुए रायबरेली के जवान की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया है। जिसे देखो उसी की आंखों से आंसू बह रहे हैं। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मीरमीरानपुर निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह 35 वर्ष पुत्र नरेंद्र प्रताप सिंह सोमवार को देश के दुश्मनों से मोर्चा लेते हुए शहीद हो गए हैं। जवान की शहीद होने की खबर परिजनों को लगते ही घर में कोहराम मच गया। बात जैसे ही ग्रामीणों को पता चली वैसे ही गांव में मातम छा गया। शहीद का परिवार मलिक मऊ रायबरेली में रहता है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह सीआरपीएफ बटालियन श्रीनगर में तैनात था। सोमवार को दुश्मनों से मोर्चा लेते समय शहीद हो गया। शहीद जवान के तीन बहने और एक पुत्र है। बहनों में शीलू और प्रीति की शादी हो चुकी है। जबकि ज्योति सिंह पंचायत सचिव के पद पर तैनात हैं। उनके 7 वर्षीय पुत्र कुशाग्र को भी पता नहीं कि उनके परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। शहीद की पत्नी चांदनी सिंह एवं उनकी मां सीता सिंह का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार का छीना सहारा कैसे होगा भरण पोषण। शहीद जवान सरहद पर रहकर भी परिवार के भरण पोषण के साथ-साथ अपने परिवार का ख्याल भी रखता था। प्रतिदिन अपने माता-पिता एवं बच्चें से फोन पर बात करके परिवारिक हाल-चाल समाचार ले लिया करता था। शहीद के पिता गांव में ही रहकर खेती करते हैं।
गांव में लगा मजमा
सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह के शहीद होने की खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। मृतक का परिवार रायबरेली में रहता है। यह बात जानने के बावजूद भी ग्रामीण शहीद जवान के घर पर एकत्रित होकर दुख व्यक्त कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.