न्यूज वाणी ब्यूरो/जमाल अय्यूब कोटी
खखरेरू/फतेहपुर। पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने हेतु सरकार द्वारा कराए गए बृहद वृक्षारोपण में अधिकारियों की लापरवाहियों के चलते सरकार की मंशा में पानी फिर रहा है। ऐसा ही फतेहपुर जनपद के विकास खंड विजयपुर अंतर्गत कानपुरवा पशु अस्पताल में देखने को मिल रहा है। जनपद फतेहपुर की तहसील खागा के विकासखंड विजयीपुर अंतर्गत कनपुरवा पशु अस्पताल में बताया जाता है कि शासन के मंशानुसार लगभग 200 पौधो का रोपण डॉ रमेश चंद्र व अमित कुमार द्वारा अमरुद, जामुन, सागौन, यूकेलिप्टस, आंवला, नींबू पूरे फील्ड में लगाए गए। वही ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि अस्पताल में बाउंड्री वाल व पंप एवं देखरेख ना होने के कारण सभी वृक्ष ग्रामीणों के जानवर घास के साथ-साथ सारे पेड़ खा गये और यह भी बताया जाता है कि पक्ष के सालाना चैकीदार ना होने के कारण पूर्व में चोरों ने 4 दरवाजे भी खोले गए और शौचालय के दरवाजे टूटे जर्जर हालत में पड़े हुए हैं। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रूआब अली से हैंडपंप लगवाने हेतु वार्ता किया गया तो उन्होंने कहा कि बजट न होने के कारण हैंड पाइप नहीं लग सकता। वही अस्पताल के डॉक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि गर्भाधान वाह अन्य कार्य करने के लिए पानी दूर से मंगाया जाता है कोई किसान अगर पानी पीना चाहता है तो वह गांव के अंदर जाकर हैंड पाइप से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाता है क्योंकि शासन एवं प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया। लेकिन अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
Prev Post