हाथरस पीड़ितों के लिए आप ने मांगी वाई श्रेणी की सुरक्षा – सीबीआई जांच कराने को लेकर राज्यपाल को सौपा ज्ञापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। हाथरस कांड को लेकर देश में हर पार्टी व संगठन के साथ आमजन मानस द्वारा पीढित परिवार को न्याय दिलाए जाने व दोषियों के खिलाफ जांच पड़ताल कर सजा दिलाए जाने की मांग की जा रही है। वहीं आज आम आदमी पार्टी की तरफ से भी राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दो प्रमुख मांगे की गई। आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक श्रीराम पटेल ने बताया कि हाथरस कांड में गुड़िया का शव पुलिस कर्मियों द्वारा बिना हिंदू संस्कार के ही जलाने पर विरोध जताया और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 24 करोड़ जनता इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। प्रदेश सरकार रक्षक की जगह भक्षक बन गई है। श्री राम पटेल ने कहा कि इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। जिसका जीता जागता उदाहरण हाथरस के गुड़िया व उसके परिवार को न्याय न मिल पाना व मनीषा के शव को बिना घर वालों के मर्जी के रात को ही पुलिस कर्मियों द्वारा घासलेट डाल कर जला दिया जाता है। देश की बेटी को उसका सबूत नष्ट करने पर पता लगता है। कि देश में बेटियां कैसे सुरक्षित रह पाएंगी। जब ऐसा हुआ तो पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग व सांत्वना देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस सुरक्षा में विश्वासघात हुआ प्रदेश प्रभारी व राज्य सभा सांसद माननीय संजय सिंह,दिल्ली डिप्टी स्पीकर माननीय रेखा बिड़ला, दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री माननीय राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब नेता विपक्षी हरपाल सिंह चीमा, आप प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला के ऊपर पुलिस सुरक्षा के बीच हमला हुआ और सांसद संजय सिंह के ऊपर स्याही फेंकी गई। पुलिस सुरक्षा के बीच हमला होने पर सरकार के ऊपर सवाल खड़ा होता है और इस घटना को अंजाम देने वाले की फोटो एडीजी लां एंड आर्डर प्रसांत कुमार के साथ मिली इतना ही नहीं आम आदमी के मुख्यमंत्री सूचना निदेशक द्वारा फांलो किया जाता है। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा इतने साक्ष्य पर्याप्त है कि योगी सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। आप नेताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया। इस घटना के संबंध में आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता घोर निन्दा करते हुए कहा कि देश की बेटी गुड़िया को न्याय मिल पाना व उसके घर वालों को श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने व सीबीआई की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति के निगरानी में कराया जाये और गुड़िया का केस गैर भाजपा शासित प्रदेश में भेजे जाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन भेजा और कहा कि ऐसा न होने पर पार्टी के कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करने पर मजबूर होंगे इस मौके पर जिला महासचिव मनोज कुमार सिंह,रंजीत कुमार मौर्य, मोहम्मद शाहजहां, रामकिशोर विश्वकर्मा, राजकरन सिंह, प्रवीण कुमार, रूपेंद्र नाथ, सुखराम, हीरालाल आदि पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।