न्यूज वाणी ब्यूरो
महोबा। दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब पत्रकार कवरेज करने से भी डरने लगा है। इन सत्ताधारी माफियाओं को किसी का खौफ नहीं है। ऐसी ही एक घटना आज जनपद में पत्रकार साथी दीपक बाजपेई के साथ घटी जो कि लाइव टुडे टीवी चैनल पर पत्रकार है। पत्रकार दीपक बाजपेई ने बताया कि वह अपनी कार में सवार होकर श्रीनगर कस्बे से महोबा की तरफ आ रहा था तभी इलाहाबाद बैंक के पास जेसीबी मशीन से हरे भरे पेड़ों को गिराया जा रहा था तब पत्रकार साथी ने गाड़ी रोक कर उसकी वीडियो बनाई और वन विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी मौके पर वन कर्मियों को देखकर जेसीबी मालिक जेसीबी को भगा ले गया वन विभाग के रेंजर को इस मामले से अवगत कराया गया। मौके पर वन विभाग के रेंजर पहुंचे जिनको पत्रकार साथी दीपक बाजपेई ने पेड़ों को गिराते हुए उसकी वीडियो दिखाएं इसके बाद जैसे ही हमारे पत्रकार साथी वहां से निकले तभी करीब रात 9ः00 बजे चैकी के गेट के बाहर खड़े जेसीबी मालिक पुष्पेंद्र नायकपुत्र राम प्रसाद नायक बेलाताल तिगेला अपने चार और साथियों के साथ पत्रकार को मारने की नियत से कार की तरफ और गर्दन पकड़कर दबाने लगे। जिसे छुड़ाकर पत्रकार ने अपनी जान बचाने का प्रयास किया इससे पत्रकार के गले में नाखून लगने के निशान भी आ गए। पत्रकार ने अपनी जान बचाकर अपनी चार पहिया गाड़ी से वहां से भागे पत्रकार की गाड़ी का असलाधारी बराबर पीछा करते रहे। इतने में पत्रकार दीपक बाजपेई ने पुलिस अधीक्षक को तत्काल मामले की जानकारी दी। तब लगभग 10 किलोमीटर तक बराबर उक्त व्यक्तियों के द्वारा पत्रकार का पीछा किया गया। घबराहट में पत्रकार की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे पत्रकार की गाड़ी वहां लगे लोहे के नोट वोट से टकराई। जिससे पत्रकार बाल बाल बच गए। हालांकि उस समय तक पुलिस पहुंच गई थी। आरोपी वहां से भाग निकले। आरोपियों ने आगे भी पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है। पत्रकार दीपक बाजपेई का कहना है उक्त जेसीबी मालिक थाना क्षेत्र का दबंग माफिया और वन माफिया है। पत्रकार दीपक बाजपेई ने श्रीनगर थाने में जेसीबी मालिक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। शासन से गुहार लगाई है कि वह खबरें कवरेज करने के लिए जिले भर में भ्रमण करते हैं। उक्त व्यक्ति दबंग प्रार्थी के साथ कोई भी अप्रिय घटना का अंजाम दे सकता है इसलिए इसकी जांच कराकर उक्त के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। समाचार लिखे जाने तक उक्त व्यक्ति के खिलाफ अभी कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई।