न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। क्षेत्र के विकास खण्ड लहरपुर ब्लॉक में एक महिला ने ग्राम विकास अधिकारी नौशाद अली पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मंगलवार को ग्राम पंचायत अधिकारियों और प्रधानों ने कोतवाली में महिला के आरोप को निराधार बताए। ग्राम पंचायत अधिकारी की तरफ से भी प्रार्थना पत्र दिया गया है उसमें बताया गया है महिला जबरन आवास सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती थी बल्कि उसका मकान पक्का बना हुआ है। जब इस बात को लेकर उसको मना किया गया तो छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगी इसको लेकर घंटों फरातफरी की स्थिति बनी रही। सूत्रों का कहना है कि आपको बताते चले कि महिला परिवार रजिस्टर लेने ग्राम विकास अधिकारी के कार्यालय गई थी। वहीं पर दोनो में कुछ आवास को लेकर कहासुनी हुई तो महिला ने परिवार रजिस्टर फाड़कर नौशाद अली का कॉलर पकड़कर खींचने लगी और स्वयं अपने कपड़े फाड़कर 112 पर कॉल कर दी। महिला ने नौशाद अली पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को भी तहरीर देकर ग्राम विकास अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है इंस्पेक्टर ने बीडीओ से आवास सम्बंधित लिस्ट मंगाकर आख्या मांगी है। लहरपुर इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान कोतवाल के पास पहुंचे जहां सभी ने बताया कि महिला झूठे आरोप लगा रही है। महिला का प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम कट जाने से यह झूठे आरोप लगा रही है। कोतवाल ने ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।