असलहा फैक्ट्री का खखरेरू पुलिस ने फिर किया भंडाफोड़

फतेहपुर। न्यूज वाणी पुलिस अधीक्षक राहुल राज के चलाये जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत खखरेरू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कम्बल साय बाबा मजार के समीप भीटे के पीछे छापा मारकर असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक संचालक को गिरफ्तार किया है जबकि उसके तीन अन्य साथी भाग जाने मे सफल रहे जिनकी तलाश पुसिल सरगर्मी से कर रही है। जानकारी के अनुसार खखरेरू थानाध्यक्ष सचिदानन्द त्रिपाठी अपने हमराही सिपाहियों के साथ कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम पौली कम्बल साय बाबा मजार के समीप महुआ के पेड़ के नीचे भीटे की आड़ मे पिछले काफी समय से असलहा बनाने का कारोबार चल रहा है। मुखबिर की सूचना पाते ही खखरेरू इंस्पेक्टर हरकत मे आ गये और अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए असलहा फैक्ट्री संचालक अबरार पुत्र यूसुफ निवासी पाई थाना खागा को गिरफ्तार करते हुए मौके से पुलिस ने दो तमंचा 12 बोर, दो अर्द्धनिर्मित एसबीबीएल बंदूक, 3 तमंचा 12 बोर अर्द्धनिर्मित 315 बोर निर्मित तमंचा, कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है। आज शाम पुलिस लाइन के सभागार मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि विगत 28 जून को खखरेरू पुलिस ने असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए जुल्फकार अली उर्फ भट्टो पुत्र छोटू निवासी पौली थाना खखरेरू, राजू पंडित उर्फ उमेश दुबे पुत्र मुन्नीलाल दुबे निवासी पाई थाना खागा, राजू प्रजापति पुत्र राजाराम, अजीज अख्तर उर्फ फुन्नू पुत्र कायम अख्तर निवासीगण पौली थाना खखरेरू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उन्होनें बताया कि अबरार जो पिछले कई सालों से अवैध असलहा का कारोबार कर रहा है जो कि इससे पूर्व पांच बार अवैध शस्त्र कारोबार मे जेल भी जा चुका है। उन्होनें बताया कि गिरफ्तार अबरार के तीन साथी छोटू पुत्र कायमुद्दीन, इलियास पुत्र गिल्ला, कासिम पुत्र कायम अख्तर निवासी पौली थाना खखरेरू जो पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गये। साथ ही उन्होनें बताया कि पूंछतांछ के दौरान अबरार ने कबूला है कि दस असलहा रायबरेली जनपद मे किसी को देना है जिसका वह पैसा भी ले चुका है। उधर पुलिस फरार अभियुक्त व रायबरेली के तश्कर की तलाश मे जुट गयी है। इस सराहनीय कार्य के लिए खखरेरू इंस्पेक्टर सहित कां0 राम आधार सिंह, कां0 बीरेन्द्र सरोज, कां0 रामनिवास यादव, कां0 राजेश कुमार, कां0 पवन कुमार व कां0 शिवकुमार सामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.