सर्राफा कारोबारियों के यहां पड़े आयकर के छापे की कार्यवाही दूसरे दिन भी रही जारी

फतेहपुर। न्यूज वाणी सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की बाहर से आयी टीमों ने छापामारी कर कार्यवाही का कार्य टीम के अधिकारियों ने दूसरे दिन भी करते रहे जिसके चलते सर्राफा बाजार जहां पूरी तरह से बंद रहा तो वहीं व्यापारियांे मे दहशत बनी रही। बताते चले कि सोमवार को चैक बाजार मे लखनऊ, बनारस व इलाहाबाद की टीमों मे सामिल एक सैकड़ा अधिकारियों ने प्रमुख सर्राफा व्यवसायी आनंद स्वरूप रस्तोगी, हरिओम ज्वैलर्स समेत अन्य कारोबारियों के यहां रेड मारकर पूरे दिन गहनता से पूंछतांछ मे जुटी रही। व्यापारियों के अन्य प्रतिष्ठानों मे भी टीम के अधिकारियों ने दस्तावेज खंगाले जो पूरी रात चलता रहा और टीम की कार्यवाही पूरी न होने पर मंगलवार को दूसरे दिन भी आयकर विभाग के अधिकारी प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों के यहां पूंछतांछ एवं कार्यवाही मे जुटी रही। जब अधिकारियों से कार्यवाही की जानकारी लेनी चाही तो साफ तौर पर मनाकर दिया गया कि कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् जानकारी दी जायेगी। वहीं आयकर विभाग की टीम के जनपद मे होने से जहां व्यापारियों मे दहशत बनी हुयी है तो वहीं खागा व बिन्दकी तहसील के व्यापारियों मे भी हड़कंप मचा हुआ है। सर्राफा कारोबारी टीम की दहशत से दूसरे दिन भी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और टीम की गतिविधियों को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं सर्राफा कारोबारियों के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे। किसी अंजान व्यक्ति को घर के अंदर प्रवेश नही दिया गया। घर के सभी सदस्य अधिकारियों की नजरों के सामने ही रहे। सूत्र यह भी बताते हैं कि आयकर विभाग की हुयी बड़ी कार्यवाही ने सर्राफा व्यापारियों के होश उडा दिये हैं। लगभग दो दर्जन लग्जरी कारों से आयी आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों की कार्यवाही दूसरे दिन देर शाम तक चलती रही। आयकर के रेड की हर तरफ चर्चा रही तो कईयों का मानना रहा कि यह तो अभी नमूना है माल काटकर अंदर करने वालों पर अभी कार्यवाही का सिलसिला शुरू हुआ है दूर दराज से बाजार आने वाले लोगों को दुकान के सामने पुलिस नजर आयी तो वह भी सख्ते मे रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.