प्रदेश की पहली थर्डजेन्डर पैरालीगल वालेन्टियर सोनम चिश्ती किन्नर कादीपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस मे पहुचकर सुनी जनसमस्या

सुल्तानपुर  – कादीपुर उपजिलाधिकारी प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे विभिन्न विभागों के 362प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये मौके पर पाच का निस्तारण करते हुये उपजिलाधिकारी प्रमोद पाण्डेय ने समबन्धित विभागों को त्वरित कार्यवाही कर निस्तारण का निर्देश जारी किए। कादीपुर ब्लाक सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जिलाविधिक न्यायिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य के रूप सोनम चिश्ती किन्नर ने भाग लेकर जनसमस्याओं को सुना।प्रदेश की पहली थर्ड जेन्डर किन्नर सोनम चिश्ती शासन प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हुये आमजन को त्वरित न्याय दिलाने का भरोसा दिया।जिलाविधिक न्यायिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर के रूप मे आज पहली बार कादीपुर मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनशिकायतों को सुनकर समबन्धित अधिकारियों को तय समयसीमा के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया।इस मौकै पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा की जनसमस्याओं के निस्तारण मे थर्डजेन्डर सोनम चिश्ती किन्नर अहम भूमिका निभायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.