सलोन रायबरेली। योगी सरकार में लगातार पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, उनका शोषण किया जा रहा है, बदसलूकी की जा रहा है।लेकिन शिकायत के बाद भी उच्चाधिकारी मौन है।समाज के चौथे स्तम्भ से गाली गलौज करने वाले प्रधानाचार्य पर एबीएसए भी कार्यवाही करने से कतरा रहे है।उनकी बातों से यही लग रहा था कि दबंग शिक्षक पर कार्यवाही करना उनके बस में नही है।हालांकि गालीबाज शिक्षक की वीडियो वायरल होने के बाद समाज का हर एक तबका ऐसे प्रधानाचार्य पर कार्यवाही की मांग कर रहा है।सलोन विकास क्षेत्र के मोहम्मदाबाद प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्चो की अनुपस्थिति कम होने की जानकारी पर प्रतिष्टित अखबार और चैनल के रिपोर्टर मामले की सत्यता जानने पहुँचे।इस दौरान एक छोटे से कमरे में महिला शिक्षिका लगभग आधा दर्जन बच्चो के साथ बैठी थी।जबकि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव सिंह दूसरे कमरे में सोते मिले।तभी मीडिया के लोगो ने उनकी जैसे ही सोने की मुद्रा की फ़ोटो लेनी चाही जनाब जग गये।और गाली गलौज शुरू कर दी।वही पत्रकारों को धक्का देकर कमरे से बाहर कर दिया।अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी अब हिम्मत हो तो विद्यालय में आ कर दिखाओ तब तुम्हे पता चल जायेगा ” कैसे मेरे स्कूल में तुम आ गए, क्या तुम प्रधानमंत्री हो बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिलाधिकारी हमारा क्या कर लेंगे! अभी हमे जानते नही हो मैं क्या हूँ हम जानते है तुम कितने बड़े पत्रकार हो। प्रधानाचार्य की हरकत और बदसलूकी जब हद से ज्यादा हो गई तो अन्य मीडिया कर्मियों ने उनकी इस ओझी हरकत की वीडियो बनानी शुरू कर दी।वही जब पत्रकारों ने विद्यायल के बच्चो की उपस्थिति जानने के लिए कमरे में जाने लगे तो उक्त प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो के कमरे को बंद करवा दिया गया।यही नही प्रधानाचार्य संजीव सिंह पत्रकारों पर गुंडा जैसे अभद्र शब्दो का प्रयोग भी किया।