फतेहपुर। न्यूज वाणी मण्डी परिषद द्वारा संचालित अग्निकाण्ड सहायता योजना के अग्नि पीडित किसानों को सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा सहायता चेक वितरित की गयी जिसे पाकर किसानों ने राहत महसूस की।
बुधवार को कृषि उत्पादन मण्डी समिति कार्यालय मे अग्निकाण्ड सहायता योजना के लाभार्थी किसानों को सदर विधायक विक्रम सिंह ने सहायता चेक वितरित की। जिसे पाकर किसानों ने राहत महसूस की और चेहरे खिल उठे। विधायक श्री सिंह ने बताया कि जिन किसानों की फसलें जलकर राख हो जाती है उनको मण्डी परिषद समिति जांच कराकर सहायता अनुदान देता है इस वर्ष भी जनपद के जितने भी अग्नि पीड़ित किसान हैं। उन्हें चिन्हित कर अनुदान दिया जा रहा है। विधायक विक्रम सिंह ने सभी किसानों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा किसानहित मे चलायी जा रही है सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग कम दर वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपना-अपना फसल बीमा जरूर करायें जिससे सरकार द्वारा आपके फसल मे हुयी क्षति का भुगतान हो सके। श्री सिंह ने कहा कि ई-नाम के जरिए उपज का सही मूल्य दिलवाने मे किसानों की मदद की जा रही है। अग्नि पीड़ित किसानों मे शिवबरन सिंह, कलावती, रामेश प्रताप शुक्ला, गया प्रसाद, सुमनदेव, रोहित, शशी देवी, उर्मिला देवी, शत्रुघन, राजू, छनुआ, अयोध्या प्रसाद, नयन सिंह, अनुराग सिंह समेत 39 लोगों को चेक वितरित की गयी। इस मौके पर मण्डी परिषद की सचिव प्रभारी ब्रजेश सिंह गौड़, दयाशंकर गुप्ता उर्फ भगत सिंह, आनंद मान सिंह, अभिषेक शुक्ला, रामबाबू गुप्ता, ऋतिक पाल, बलकेश, शिवम अग्निहोत्री, राजा सिंह, टोनी सिंह आदि मौजूद रहे।