किसी भी समाज के विकास का द्वार राजनीतिक कुंजी से ही खुलता है – ध्रुव चन्द्र जायसवाल

सुल्तानपुर। न्यूज वाणी जातियां राजनीति में सक्रिय हैं वही शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं” बिना राजनीतिक सहभागिता के हम अगुआ नहीं बन सकते उक्त बातें उत्तर प्रदेश जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद्र जायसवाल ने विजय डीलक्स होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही ।अध्यक्ष श्री जयसवाल ने कहा कि किसी भी समाज के विकास का द्वार राजनीतिक कुंजी से ही खुलता है इसलिए जायसवाल समाजको राजनीतिक रुप से ज्यादा सक्रिय होने की आवश्यकता है ।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष 2019 के चुनाव में जो दल जायसवाल समाज को ज्यादा टिकट वितरित करेगी हम उसी दल को सपोर्ट करेंगे ।अध्यक्ष ध्रुवचंद्र जायसवाल ने समाज की उदारता पर दमखम से अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि समाज अब शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा पर जायसवाल बंधुओं को जागरुक कर रहा है ।उन्होंने जोड़ा कि आज के दौर में शिक्षित समाज ही राजनीतिक चेतना जगाने का कार्य कर रहा है । इसी का परिणाम रहा है कि इस बार नगर निकाय के विभिन्न पदों पर लगभग पांच दर्जन जायसवाल समाज के लोग का विजयी हुए हैं ,जो एक रिकॉर्ड है ।उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर समाज के एक शख्स को कैबिनेट मंत्री बनाने का प्रस्ताव शीघ्र ही पेश करेंगे ।उन्होंने बताया कि जायसवाल समाज ने ही पूर्व की जनसंघ पार्टी में संजीवनी दिया जिसका मूर्त रूप आज बीजेपी दल के रूप में देखने को मिल रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि पड़ोस का “जायस” क्षेत्र ही जायसवाल समाज का उद्गम स्थली रहा है ।उन्होंने बताया कि समाज की कई मेधा प्रशासनिक क्षेत्र में है जो हर्ष का विषय है ।संचालन जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल ने किया साथ ही संघठन मजूबती के लिए समाज को गुर दिए।इस मौके पर गोरखपुर से अजय जायसवाल , अमरनाथ जायसवाल, प्रदेश युवा महासचिव मेधाव्रत जायसवाल,प्रदेश संगठन मंत्री सतीश जायसवाल ,जुग्गी लाल जायसवाल, प्रखर जायसवाल ,शुभम जायसवाल ,राजेश जायसवाल ,संदीप जायसवाल बाबा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.