भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब एक समान ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा। अब तक अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूल अपने हिसाब से स्कूल की यूनिफार्म तय करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में न केवल एक समान ड्रेस पहनना अनिवार्य होगा, बल्कि 8वीं कक्षा तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त ड्रेस भी मिलेगी। खंडवा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्कूली शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि पूरे प्रदेश में एक समान ड्रेस कोड लागू किए जाने से बच्चों में समानता आएगी। यह स्कूल बड़ा या छोटा जैसी भावना भी खत्म होगी।