फतेहपुर। न्यूज वाणी मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम ट्रस्ट की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जनपद में संचालित होने वाले मानक विहीन विद्यालयों पर असंतोष व्यक्त करते हुए लगाम लगाये जाने पर चर्चा की गई।
गुरुवार को शहर के जवालागंज बस स्टॉप स्थित आशीर्वाद भवन में मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम ट्रस्ट की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष श्रीराम अग्निहोत्री की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव अजीत कुमार गुप्ता में शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव आदित्य कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में संचालित होने वाले मानक विहीन विद्यालयों की प्रशासन द्वारा रोकथाम नहीं की जा रही जिससे सरकारी प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में बच्चों की संख्या में कमी है तथा संसाधन होने के बाद भी अभिभावक अपने बच्चों को वहां भेजना नहीं पसंद करते। वहीं मानक विहीन होने के बाद भी प्राइवेट विद्यालयों की भरमार है जो कि बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित किए जा रहे हैं। अच्छी शिक्षा देने के एवज में अभिभावकों की जेब खाली की जा रही है। शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के चलते इस ओर ध्यान न देकर केवल कार्यवाही का कोरम पूरा करने में लगे हुए हैं। यदि शीघ्र ही समस्या पर प्रशासन गंभीर नही होता तो संगठन शिक्षा विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव कविता रस्तोगी, मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण प्रताप सिंह, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति प्रवीण, कय्यूम सिद्दीकी, आफताब आलम, मोहम्मद महफूज, अनुज केसरवानी, राजेंद्र गुप्त, ज्ञान सिंह, महेश चैधरी, उमेश कुमार, सुनील सिंह, मोहम्मद इमरान खान,राकेश यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।