फतेहपुर। जिला सहकारी संघ चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहा। चुनाव प्रक्रिया के बाद निर्वाचित प्रत्याशियों को समर्थकों ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। वहीं भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के चेहरे मे मायूसी रही।
बुधवार को प्रेक्षागृह मे सम्पन्न हुये जिला सहकारी संघ के चुनाव मे अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह 8 मत पाकर विजयी रहे। वहीं निकट प्रतिद्वन्दी शीतला प्रसाद मात्र 6 वोटों पर सिमट गये, उपाध्यक्ष पद पर रामबाबू 8 वोट निकट प्रतिद्वन्दी अशोक को 6 मिले। वहीं पीसीयू पद पर धमेन्द्र 9 मत पाकर विजयी रहे। निकट प्रतिद्वंदी अंजू श्रीवास्तव को मात्र 5 मत मिले। बताते चले कि जिला सहकारी संघ के चुनाव मे निर्वाचित 13 संचालकों व शासन द्वारा नामित एक को मिलाकर 14 संचालकों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पीसीयू सदस्यों का चुनाव किया गया। जिसके लिए सत्ता पक्ष एवं सहकारिता दिग्गज अपनी पूरी ताकत लगाये रहे और एक-एक वोटों पर नजरे लड़ाये रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न होने के बाद शाम पहर चुनाव अधिकारी जीसी कटियार की देखरेख मे मतगणना शुरू की गयी। अन्तः अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष पद पर रामबाबू वहीं पीसीयू पद पर धर्मेन्द्र को विजेता घोषित किया गया। प्रत्याशियों की जीत होते ही उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लादते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया।
Next Post