व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंप समस्याओं से कराया अवगत

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिले के व्यापारियों ने कुवंरपुर से बिन्दकी जाने वाले वाहनों पर रोक लगाने एवं टोल टैक्स के राजस्व को बचाने को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की और बिन्दुवार समस्याओं को गिनाते हुए निस्तारण की मांग की।
टेªडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर ऐशोसिएशन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम हयारण ने कहा कि शहर क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश न होने के लिए कोराईं बाईपास निर्माणाधीन है। लेकिन समयावधि समाप्त हो जाने पर भी अभी पूर्ण नहीं हो पाया है। प्रदेश सचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि शहर क्षेत्र में भारी वाहनों को बांदा जनपद से आने की अनुमति जेल रोड से ही है। लेकिन वापसी में उनको वापसी नहीं करायी जाती है। जिससे वाहन चालकांे को दिक्कत होती है। यातायात अस्त व्यस्त होता है। युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि खाली ट्रक बांदा वापसी के लिए शहर में प्रवेश न होने की स्थित में ट्रक चालकोें को कुंवरपुर मार्ग से बिन्दकी होते हुए निकलना पड़ता है। जिससे वह मार्ग भी अत्यधिक क्षतिग्रस्त होता जा रहा है। जिससे मार्ग पर दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है तथा टाॅल टैक्स की भी क्षति होती है। नगर अध्यक्ष अमिताभ शरन बाॅबी ने कहा कि कुंवरपुर रोड पर स्थित रेलवे उपरगामी सेतु काफी क्षतिग्रस्त है। जिससे आवागमन में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उक्त पुल मंे प्रकाश व्यवस्था की भी सुविधा नहीं है। जिससे अन्धेरा रहता है। दुर्घटनाओं को बल मिलता है। व्यापारियों ने सभी बिन्दुओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से निस्तारण की मांग की है। व्यापारियों में आशीष अग्रहरि, सत्येन्द्र अग्रहरि, अरूण जायसवाल, गुड्डू मोदनवाल, मनोज सोनी, वेद प्रकाश गुप्ता, सन्तोष गुप्ता आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.