योगी सरकार के बेलगाम दरोगा की हिटलरी जुबान मीडिया और बीजेपी नेताओं को जूतो की नोक पर मानने का ऐलान’

हरदोई । न्यूज वाणी मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के पिहानी चुंगी के पास पिहानी रोड स्थित अब्दुल पुरवा का है जहाँ के पिहानी चुंगी चैकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह दो सगे भाइयो के बेटों के आपस मे मामूली झगड़ा हो जाने पर एक पक्ष के द्वारा शिकायत की गई जिस पर दोनो भाइयो के दो दो बेटों को रात करीब दो बजे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये (आपको बताते चले शिकायतकर्ता दिनेश मिश्रा एक दबंग किस्म का व्यक्ति है जो अपने भाइयों समेत अपने मोहल्लेवासियों से भी आये दिन गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू रहता है व पुलिस को रिस्वत देकर जेल भेजवा देने की धमकी देता है दोनो पक्ष के सगे चचेरे भाई रोहित मिश्रा जो कि पत्रकार है अपना परिवारिक मामला होने के चलते अपने ब्यूरो के साथ दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराने के उद्देश्य से देहात कोतवाली पहुंचे और कोतवाल राम चन्द्र आजाद से सुलह कराने का अनुरोध किया जिन्होंने अपने अधीनस्थ यस आई पी के सिंह को सुलह कराने की जिम्मेदारी देकर चले गए जब रोहित मिश्रा द्वारा पी के सिह से दोनो पक्षों में समझौता करा देने का आग्रह किया किन्तु इस पर पी के सिंह ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं मीडिया और भाजपा नेताओं को जुतो की नोक पर मानता हूं और मेरे किसी मामले में गर मीडिया या कोई नेता किसी भी तरह से मुझसे सिफारिश या अनुरोध करता है तो मैं वो बात बिल्कुल भी नही मानता हूं और वो ही करता हू जो मुझे अच्छा लगता है वही दूसरे पक्ष ने शिकायत करता से 10000 रुपये रिश्वत लेकर एक पक्षीय बात सुनने का दबे स्वर में आरोप में लगाया।यही नही योगी सरकार के इस बेलगाम दरोगा ने बेकसूर पक्ष को गलत धाराओ में जेल भेज देने की धमकी दी और इसी नियत से फर्जी मेडिकल परीक्षण हेतु शिकायतकर्ता की ही पर्सनल गाड़ी से दो सिपाहियो के साथ जिला अस्पताल भी भेजा लेकिन डॉक्टर ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए गम्भीर चोट की रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया जिस पर थक हार कर और मामले को तूल पकड़ता देख दबंग दरोगा साहब ने शांति भंग की धाराओं में ही चालान कर दिया यह दरोगा कही भी सीधे सादे लोगो पर अपनी वर्दी का रौब झाडते देखा जा सकता है घमण्ड से भरे इस दरोगा के कारनामो का अंदाजा इसकी इसी बदजुबानी से सहज ही लगाया जा सकता है कि जब ये वर्तमान सरकार के नेताओ और मीडिया के लिए ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग कर सकता है तब आम जनता से किस हद तक गिरी भाषा मे बात करता होगा।शायद आमजनमानस के लिए यही अच्छे दिन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.