डीह:पंचायत सचिव के कारनामों से प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धॉधली।

डीह:पंचायत सचिव के कारनामों से प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही धॉधली!
बिना स्थलीय जॉच किये कि गलत व झूठी आख्या लगाता है पंचायत सचिव!
आवास के लिये दर दर भटक रहे पात्र गरीब,
अपात्रों को मिल रहा है लाभ,उच्चाधिकारी मौन!

धर्मेन्द्र तिवारी संवाददाता डीह रायबरेली- एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार जहॉ गरीबों के हित में प्रधानमंत्री आवास योजना व स्वछ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना के वितरण में पारदर्शिता लाने व योजना में अनियमितता बरतने एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही के बावजूद भी कुछ अधिकारी ऐसे है जो सुधरने का नाम नही ले रहें है!जिससे शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत बड़ी ही खराब है! जिससे आम जनता में सरकार की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है! ऐसा ही मामला है डीह ब्लॉक के रायपुरटोड़ी ग्राम पंचायत का जहॉ के पंचायत सचिव संदीप रावत भ्रष्टाचार मे लिप्त अपने कारनामों से शासन प्रशासन की धज्जियॉ उड़ा कर गरीबों के हक पर डाका डाल कर अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहें है! सबसे खास बात ये है कि ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव की शिकायत उच्चाधिकारियों से भी की गयी परंतु सचिव की ऊँची पहुँच के कारण उस पर कोई कार्यवाही नही होती दिख रही! उपरोक्त ग्राम पंचायत निवासी प्रमोद अवस्थी पुत्र प्रेम शंकर व राम प्रसाद पुत्र बृजलाल जो कि बहुत ही गरीब व मजदूर हैं एवं कच्चे जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं! परंतु इन ग्रामीणों को आज तक किसी योजना का लाभ नही मिल सका! पीडितों ने जिलाधिकारी महोदय से पारिवारिक जीवन यापन हेतु आवास व शौचालय दिलाये जाने हेतु शिकायती पत्र भी दिया!परंतु पंचायत सचिव द्वारा बिना स्थलीय जॉच किये ही गलत तरीके से पक्का मकान दिखाकर झूठे तरीके से आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर दिया! जबकी पीड़ितों के पास पक्का मकान है ही नही!जिनके मकान पक्के उनको ही आवास व शौचालय का दो दो बार लाभ दिया गया है!ग्राम पंचायत में किस को लाभ देना है और किस को नही ये पंचायत सचिव ही तय करता है!जिससे ग्राम सभा में अनियमितताओं का अंबार लगा है! परंतु आज तक उस पर कोई कार्यवाही ना होना जॉच का विषय है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.