फतेहपुर। न्यूज वाणी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मार्गों को गढ्ढामुक्त बनाने का दावा किया था यह दावे भले ही प्रदेश के अन्य जनपदों मे सही साबित हो रहे हों लेकिन जिले मे मार्गो को गढ्ढामुक्त करने का दावा पूरी तरह से खोखला साबित हो रही है। गढ्ढामुक्त अभियान के तहत भले ही शहर के कुछ मार्गों मे डामरीकरण कराकर खानापूर्ति की गयी हो लेकिन जिन मार्गों पर भारी वाहन गुजरते हैं उन मार्गों को सरकार के नुमांइदे गढ्ढामुक्त नही सके हैं। मुख्यमंत्री के दावे को बड़े-बड़े गढ्ढायुक्त मार्ग ठेंगा दिखा रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों को कई बार प्रशासन से भी मार्ग को गढ्ढामुक्त बनाने की मांग की। इसके बावजूद भी शहर के नउवा बाग से जेल रोड़ व राधानगर तक रोड़ गढ्ढों मे तब्दील है जहां आये दिन ट्रक फंस जाते हैं जिससे घंटों जाम लगा रहता है जिससे राहगीरों को जाम के झाम मे फंसा रहना पड़ता है। जेल चैकी के सामने से गुजरने वाले मार्ग पूरी तरह से गढ्ढों मे तब्दील हो गयी है। इसी तरह ओवरब्रिज जोनिहा बस स्टाप, नयी तहसील, खम्भापुर व राधानगर तक मार्ग पूरी तरह से गढ्ढायुक्त बने हुए हैं जो मुख्यमंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहे हंै। कई बार स्थानीय लोगों ने मार्गों का मरम्मतीकरण कराये जाने के लिए जिले के अधिकारियों से भी मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक मार्गाे को गढ्ढामुक्त नही किया जा सका।