बूंदाबांदी के बाद चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने सबको किया बेचैन

फतेहपुर। न्यूज वाणी जुलाई माह एक सप्ताह होने को है लेकिन लोगों को इस माह मे झमाझम बारिश की उम्मीदे थी लेकिन हल्की बूंदाबांदी ने उमस भरी गर्मी से लोगों को बेचैन कर दिया। शुक्रवार को निकली धूप से जहा उमस से लोगो का बुरा हाल
शुक्रवार को चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हो उठे और पसीना से तर बतर रहे। जुलाई माह मे लोगों को झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार था लेकिन इन्द्र देवता की बेरूखी के चलते लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। सिर्फ हल्की बूंदाबांदी होने के कारण उमस भरी गर्मी से और लोगों का जीना दूभर हो गया है। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा वही विद्युत की आंख मिचैली के चलते रातों मे भी लोगों को बेचैन किये हुए हैं। उमस भरी गर्मी मे विद्युत कटौती के चलते जहां लोगों का दिन मे चैन छीना हुआ है तो वहीं रात्रि विद्युत आंखमिचैली से लोगों की नींद उड़ी हुयी है। जिसके चलते संक्रामक बीमारियां भी तेजी के साथ पैर पसार रही हैं। हर तरह रेागी इन दिनों बढ़ रहे हैं जिससे जिला अस्पताल समेत निजी अस्पताल मे रोगियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.