ऊँचाहार रायबरेली। वन महोत्सव एवं गंगा सफाई अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुरूप दिनांक 1 जुलाई 2018 से दिनांक 7 जुलाई 2018 तक कार्यक्रम मे आज दिनांक 6 जुलाई 2018 को समय सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक भाजपा नेता अभिलास चंद कौशल तथा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी जी एवं जिला वन विभाग अधिकारी श्री तुलसीदास शर्मा के द्वारा ऊँचाहार के गोकरन घाट ( गोकना ) पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया गया उसके बाद भाजपा नेता अभिलाष चंद्र कौशल एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी एवं भाजपा टीम के द्वारा गंगा जी में कपड़े पॉलिथीन को निकाला गया तथा लोगों से आग्रह किया गया कि पास में रखे हुए डस्टबिन में पॉलीथिन कपड़े लकड़िया गंगा जी में ना डालें गंगा जी को पवित्र एवं शुद्ध रखें यह 2 घंटे चले इस पुनीत अभियान मे घाट को साफ एवं गंगाजल डालकर पवित्र किया गया उसके बाद एकत्र हुए कूड़े को एक जगह पर इकट्ठा करके उसमें आग लगाकर नष्ट कर दिया गया उसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में sp सिंह ने कहा कि गंगा सफाई अभियान का पद उमा भारती को दिया गया था जो कि साध्वी थी उन्होंने अपने पद का निर्वाह पूरे कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ नहीं निभा पायी उन्होंने कहा कि कंदरावा जो कि 5 किलोमीटर के अंदर आता है वहां पर डीएफओ साहब की मदद से हरित क्रांति योजना के तहत 1500 वृक्ष लगवाए। भाजपा नेता अभिलाष चंद कौशल के द्वारा आज गोकरन घाट पर 2000 वृक्ष जो कि 5 फीट से 7 फीट की लंबाई में थे लगाए गए 11 वृक्ष जिला वन अधिकारी के द्वारा लगाये गए
उसके बाद कि डीएफओ महोदय ने कहा कि जमीन चिन्हित की जाए गंगा जी से 5 किलोमीटर के अंदर है तो वृक्ष लगाना है पैसे की कमी नहीं है पैसे सरकार के खाते में हैं पेड़ उपलब्ध हैं वन की संरक्षण में सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य करना है मनरेगा के तहत प्रोजेक्ट बनाकर वृक्ष लगवाएंगे जल्द से जल्द वृक्ष लगवाना है हमें एक मिसाल कायम करनी है हरित क्रांति की हमें अपने देश में अपने जिले को हरित क्रांति बनाना है लोगों को जागरुक करना है कि वह कम से कम एक पेड़ तो अवश्य लगाएं जिससे हमारी हरियाली वातावरण पर्यावरण को नुकसान ना हो और हम शुद्ध वायु ले सकें और ज्यादा समय तक हमारा वंशज जीवित रहे उन्होंने कहा कि गंगा को हमारी जरूरत नहीं है हमें गंगाजी की जरूरत है स्वच्छ निर्मल रखना हमारा कर्तव्य है हमारी हिंदू संस्कृति को बचाना है हमें लोभी नहीं बनना है स्वावलंबी नहीं होना है मन लगाएं वृक्ष लगाएं चंदा लगाकर लोगों की सहायता से लगवाएं उन्होंने कहा कि मैं भाजपा नेता अभिलास चंद्र कौशल का शुक्रगुजार हूं कि मुझे इस अवसर पर बुलाकर मेरा उत्साहवर्धन किया और 2000 पेड लगवाए गए जिसमें वन जिलाधिकारी महोदय ने 11 पेड़ अपने कर कमलों द्वारा गंगा तट पर लगाए गए इस पुनीत कार्य के लिए करने वाले सभी लोगों का डीएफओ साहब ने दिल से शुक्रिया अदा किया और बहुत खुश नजर आए इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लाल जी शुक्ल,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश यादव,राजू सोनी, महामंत्री पंकज श्रीवास्तव, गिरधारी लाल, विनीत कौशल, रामस्वरूप पटेल, सोनू उर्फ श्याम जी सोनी, वन विभाग रेंजर हरिओम श्रीवास्तव, रमेश कुमार वन दरोगा, दिनेश चंद्र गुप्ता वन संरक्षक, प्रदीप कुमार यादव, रोजा दीन, रमेश फोरेस्टर, sp सिंह गंगा विचार मंच तथा पंडित जितेंद्र द्विवेदी सैकड़ों की संख्या में लोग गोकना घाट पर उपस्थित रहे जिला वन अधिकारी महोदय ने खुश होते हुए तहे दिल से कहा कि आप जमीन चिन्हित कीजिए मैं अपनी तनख्वाह से अपने पैसे से वृक्क्ष लगवा लूंगा मुझे इस बात की अपार खुशी है ऊँचाहार के जनता द्वारा पर्यावरण की शुद्धता के लिए वन संरक्षण का बीड़ा उठाया है और पेड़ लगाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं मैं ऊँचाहार के जनता का आभारी हूं और उनसे दिल से खुश हूं जिला वन विभाग अधिकारी उत्साह देखते ही बनता था।