हरदोई। न्यूज वाणी शाहाबाद की समाजसेवी संस्था चैम्पियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स की ओर से वन महोत्सव सप्ताह पर गोष्ठी आयोजित हुई।पर्यावरण संरक्षण के लिये सदैव कार्यरत रहने का संकल्प लिया गया।ग्राम हर्रई में उपाध्यक्ष तौहीद खाँ के आवास पर गोष्ठी में वृक्षारोपण का सन्देश दिया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संस्थापक डॉ अमित पाठक ने कहा कि सुन्दर व सुखद भविष्य के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है।वृक्ष मानव जीवन का वो आधार स्तंभ है जिसका विकल्प असंभव है।अध्यक्ष डॉ एसपी खान,व्यवस्थापक आलोक पाठक और महामन्त्री राजीव बाजपेई,प्रवक्ता अफजाल खा,पूर्व अध्यक्ष कामरान खा,तौकीर वेग ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर अनुपम बाजपेई,आदित्य तिवारी,अखिलेश गुप्ता,डॉ आशीष अवस्थी,सभासद किशन कुमार,डा महेश,शिवू खा,अनिल बाजपेई,पिंटू,शारिक समी खान आदि मौजूद रहे।र्यरत रहने का संकल्प लिया गया।ग्राम हर्रई में उपाध्यक्ष तौहीद खाँ के आवास पर गोष्ठी में वृक्षारोपण का सन्देश दिया।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए संस्थापक डॉ अमित पाठक ने कहा कि सुन्दर व सुखद भविष्य के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है।वृक्ष मानव जीवन का वो आधार स्तंभ है जिसका विकल्प असंभव है।अध्यक्ष डॉ एसपी खान,व्यवस्थापक आलोक पाठक और महामन्त्री राजीव बाजपेई,प्रवक्ता अफजाल खा,पूर्व अध्यक्ष कामरान खा,तौकीर वेग ने भी गोष्ठी को संबोधित किया।कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर अनुपम बाजपेई,आदित्य तिवारी,अखिलेश गुप्ता,डॉ आशीष अवस्थी,सभासद किशन कुमार,डा महेश,शिवू खा,अनिल बाजपेई,पिंटू,शारिक समी खान आदि मौजूद रहे।