असिस्टेंट प्रोफेसर बने हरदोई के डॉ0 कुलदीपक शुक्ल’

हरदोई। न्यूज वाणी जनपद के ग्राम बहोरवा निवासी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के पुत्र डॉ0कुलदीपक शुक्ल ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय गोरखपुर में संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्ति पाकर अपना और अपने गांव के साथ ही जनपद हरदोई का नाम भी रौशन किया है। डॉ0 कुलदीपक शहर के सी0एस0एन0 महाविद्यालय में संस्कृत विभाग की देववाणी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे।डॉ शुक्ल ने वर्ष 2007 में परास्नातक में कानपुर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
डॉ0 शुक्ल स्नातकोत्तर के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से एमफिल व पी-एच0डी0 करके वर्तमान में आप वहीं शोध अध्येता के रूप मेंअपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। श्री शुक्ल के 20 शोध पत्र राष्ट्रीय तथाअंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
डॉ0 शुक्ल की पत्नी डॉ शिल्पा शुक्ला विषय विशेषज्ञ समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं।
डॉ0कुलदीपक की इस उपलब्धि पर माता पिता व बड़े भाई डॉ0 देश दीपक शुक्ल ने हर्ष व्यक्त किया।
डॉ0कुलदीपक की सफलता पर देववाणी संस्कृत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ0महेंद्र वर्मा मधुप, डॉ0रमेश कुमारी सिंह चैहान, डॉ0राजेश शुक्ला, अजीत शुक्ल, कमलाकांत यादव, नरेश चन्द्र शुक्ल, करूणेश शुक्ल,अनूप कुमार आदि ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.