फतेहपुर। न्यूज वाणी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विज्ञानानंद का पुतला फूंक कर उनके द्वारा हिंदू धर्म के विषय पर दिए गए बयान की कड़ी निन्दा किया। साथ ही नारेबाजी कर बयान को वापस लिये जाने की मांग की।
शनिवार को शहर के शादीपुर चैराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रसून तिवारी की अगुवाई में पुतला दहन में बजरंग दल, अटल सेना युवा मोर्चा, मिशन मोदी अगेन पीएम समेत अन्य संगठनों ने हिन्दू धर्म के विरुद्ध टिप्पड़ी करने वाले धर्मगुरु स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती के विरुद्ध जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। बताते चले की विगत दिनों मीत परिवार एवं समरस फाउंडेशन द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती द्वारा गंगा के जल को मांस से युक्त व इसका सेवन करने वाले लोगों को मांसाहारी बताया था जिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी विज्ञानानंन्द ने इस बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे हिन्दू धर्म का अपमान करार दिया। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रसून तिवारी ने बताया कि ओम घाट जैसी पूज्य धरती के संत द्वारा पवित्र गंगा एवं हिन्दू धर्म के विषय में अपमानजनक बयान दिया जाना समूचे हिन्दू धर्म एवं आस्था पर चोट के समान है ऐसे धर्मगुरु का बहिष्कार होना चाहिए।इस मौके पर जिला संयोजक विवेक मिशशुभम त्रिपाठी, यशस्वी दीक्षित, शानू सिंह अमित,कृष्ण मुरारी, शिवम गुप्ता, इंद्रसेन,समीर पांडे, देव नारायण मिश्र, देवांश अतुल सिंह, यश अग्रवाल, यश गुप्ता, गौरव गुप्ता, दीपक मौर्य, चंद्र प्रकाश पांडे, रितेश दीक्षित, गुरमीत सिंह, सोनू चैहान, राहुल अग्रहरि, अभय श्रीवास्तव, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।