आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को अचानक बिना किसी कारण के निकाला

उन्नाव। न्यूज वाणी नगर पंचायत पुरवा जनपद उन्नाव के सात आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को अचानक बिना किसी कारण के निकाल कर अपने चुनावी समर्थको को कृतज्ञता के रूप में अनधिकृत रूप से नियुकित को लेकर राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद,उ.प्र. व उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण सांख्यकीय सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव पाण्डेय के अचानक पहुँच जाने से नगर पंचायत पुरवा के माहौल में अचानक सरगर्मी पैदा हो गयी।प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव पाण्डेय व अध्यक्षा के पति व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत श्रीमति रेनू यादव से तीन घण्टे से अधिक समय तक चली अत्यंत ही गहमा गहमी पूर्ण वार्ता ने आखिरकार 24 घण्टे के अंदर सभी कर्मचारियों की पुनः पुरवत बहाल किये जाने की सहमति देर शाम सांय 8 बजे तक तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक के कुछ दर्शयध् फोटोस। कृपया उन्हें अवलोकित कर अपना कृपा पूर्ण स्नेहिलआशीर्वाद व संरक्षण प्रदान करे।

उक्त वार्ता के दौरान एक स्थिति नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के चैम्बर में चल रही वार्ता जब तक किसी निर्णायक निष्कर्ष पर पहुच पाती कि उसी दौरान अचानक एक सभासद ने महिला कर्मचारियों के विरुद्ध असंसदीय कमेंट किये जाने पर सारे महिला व पुरुष कर्मचारी एकदम से उत्तेजित हो गए किसी तरह से कर्मचारियों को समझाकर सभासद के साथ किसी बड़ी अनहोनी घटना व आपसी संघर्ष को कर्मचारी नेताओ ने बड़ी कुशलता से टाला लेकिन कर्मचारियों का आक्रोश की भयानकता को देखते हुए आरोपित सभासद मौके से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद,उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार,श्री राजकिशोर,श्री पुत्तन लाल, श्री शिव कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री अवधेश कुमार,श्रीमती महेसा,श्री मती सावित्री देवी, श्रीमती मीना, श्रीमति गोमती, श्री रोहित कुमार, श्री आकाश कुमार, श्री सर्वेश कुमार पटेल, श्री राम विलास यादव,श्री विक्रम कुमार, श्री रामदीन,श्रीमति रत्नेश कुमारी, श्री विनोद कुमार, श्री शिवलाल सहित एक सैकड़ा से भी अधिक कर्मचारी उपस्थित थे जो लगातार नगर पंचायत पुरवा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.