सभी कार्यो को भूल कर अपने-अपने गांवों को शतप्रतिशत खुले में शौच मुक्त कराना सुनिश्चित करेंः- जिलाधिकारी

हरदोई। न्यूज वाणी विकास खण्ड सुरसा के सभागार में आयोजित ब्लाक के सभी प्रधानों एवं सिक्रेटरियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान एवं सिके्रटरी 02 अक्टूबर तक सभी कार्यो को भूल कर अपने-अपने गांवों को शतप्रतिशत खुले में शौच मुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गांव कि किसी भी घर की मां, बहन, बेटी एवं बहू की इज्जत पर किसी प्रकार का दाग लगता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधान की होती है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनका सभी प्रधानों से यह अनुरोध भी और निर्देश भी है कि सभी प्रधान एवं सिक्रटेरी आपस में समन्वय बनाकर इज्जत घर निर्माण मिशन का समय से पूरा करें। उन्होने कहा कि जिन प्रधानों ने विगत वर्षो में आवंटित शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया है और नये शौचालयों की धनराशि प्राप्त हो गयी है वह कल ही ही शौचालयों का निर्माण करना प्रारम्भ करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रधानों ने नवीन शौचालयों की लिस्ट सिके्रटरी को दे दी गयी है और उसे अभी तक भेजा नही गया है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
श्री खरे ने कहा कि शौचालय निर्माण की धनराशि प्रधान के खाते में आते ही सभी सिक्रेेटरी एमआईएस फीडिंग कर दें तथा शौचालयों के निर्माण की फोटो निर्माण होने के बाद अपलोड करें। उन्होने प्रधानों से कहा कि जिन प्रधानों ने अपने गांव के नये शौचालय लाभार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी उन्हें शीघ्र ही शौचालय के लिए धन राशि उपलब्ध करा दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में बैंक स्तर से देरी की जा रही है तो उसकी जानकारी खण्ड विकास अधिकारी उन्हें देगें और ऐसे बैंक प्रबन्धकों विरूद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानों से कहा कि अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह किसी भी कार्य दिवस में उनसे कलेक्ट्रेट में प्रातः 09 बजे से 11 बजे की बीच मिलकर अपनी समस्यायें बता सकते हैं और उनकी समस्याओं का तत्काल प्रभाव स समाधान किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.