फीरोजाबाद में बालिका वधू बनने से बचीं दो किशोरियां

फीरोजाबाद । दो किशोरियां बालिका वधू बनने से बच गई। फीरोजाबाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी की रस्म रुकवा दीं। एक मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जबकि दूसरे मामले में बाल कल्याण समिति ने किशोरी के पिता से उसकी अभी शादी नहीं करने का शपथ पत्र लिया है। पहला मामला फीरोजाबाद के नगला खंगर का है। सरनामपुर डेरा बंजारा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री की शादी कन्नौज के थाना तालगग्राम के चांदपुर में तय की थी। बरात आने के बाद शुक्रवार सुबह फेरे की तैयारी हो रही थी, तभी एसओ दीपकचंद दीक्षित पहुंच गए। उन्होंने शादी की रस्म को रुकवाते हुए किशोरी के पिता सहित दूल्हे के परिजनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सभी लोगों को थाना ले आई। एसओ ने बताया कि दस लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दूसरी घटना थाना नारखी के बछगांव की है। यहां शुक्रवार को एक किशोरी की बरात अलीगढ़ के काटेसराय से आने वाली थी। शादी की तैयारियां हो चुकी थीं। इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति के सदस्यों को लगी। समिति के सदस्य पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और किशोरी को कार्यालय ले आए। किशोरी के परिजन भी पहुंच गए। समिति के सदस्यों ने पिता से किशोरी की अभी शादी नहीं करने का शपथपत्र लिया और उन्हें जाने दिया। बाल कल्याण समिति के डॉ. जफर आलम ने बताया कि किशोरी की शादी रुकवा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.