फतेहपुर। न्यूज वाणी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के तत्वाधान में बैठक आहूत की गई जिसमें सरकार द्वारा शिक्षकों के साथ की जा रही वादा खिलाफी एवं शिक्षक विरोधी नीतियों के चलते वर्ष भर किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों रूपरेखा बनाई गयी।
रविवार को शहर के तुराब अली पुरवा के निकट शिक्षक भवन में माध्यमिक शिक्षा संघ के तत्वाधान में पूर्व शिक्षक विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लवकुश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा शिक्षकों के साथ की जा रही वादा खिलाफी एवं शिक्षक विरोधी नीतियों पर जमकर भड़ास निकलते हुए शिक्षकों ने वर्ष भर विरोध करने का निर्णय लेते हुए कार्यकर्मो की घोषणा की। जिसके क्रम में 9 जुलाई को कलमबंद हड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजना, मुख्यमंत्री 25 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए डीआईओएस के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजना, 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर मशाल जुलूस का आयोजन 18 सितंबर को इलाहाबाद में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर मण्डल स्तरीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सरकार को ताकत का एहसास कराया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षक विधायक लवकुश मिश्रा ने बताया कि सरकार के समक्ष अनेक मांगे लंबित है जिनका निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिसमें पुरानी पेंशन बहाल करना, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को सीधे खाते के माध्यम से मानदेय दिलाया जाना,राज्य कर्मचारियों की तरह शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधा दिया जाना समेत अन्य मांगे शामिल रही। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निदान नहीं किया जाता तो शिक्षकों द्वारा दिसंबर माह में विधानसभा का घेराव कर अपनी आवाज बुलंद किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, वीरेश तोमर, बलवीर प्रकाश, रमेश भदौरिया, अनिरुद्ध सिंह, अलाउद्दीन, बलवीर प्रकाश, अमृता चैरसिया, रमाकांत गुप्ता, वेदानन्द बाजपाई, शैलेंद्र सिंह, संजय सिंह समेत शिक्षक मौजूद रहें।