हरदोई’। न्यूज वाणी यहां सरकार व प्रशासन द्वारा मिलों को आदेश दिया जा चुका है कि गन्ने का 1 सप्ताह में पेमेंट किया जाए लेकिन शुरुआत में इसका असर दिखाई दिया उसके बाद से मिलो का वही पुराने हाल पर लौट आए हम बात कर रहे हैं हरदोई के लोनी मिल की जहां पर 8 अप्रैल 2018 से बेचे गए गन्ने का भुगतान अभी तक मिलो द्वारा नहीं किया गया है जिससे किसान परेशान है खेतों में महंगी लागत के चलते किसानों को दुकानों से उधार में खेती की दवाइयां लेनी पड़ रहे हैं जिससे बाद में अधिक पैसा देना होगा लेकिन हरदोई जिले के नेता व प्रशासनिक अधिकारी इस बात से अनजान बने बैठे हैं जिसके चलते किसानों को गन्ने का पैसा नहीं मिला किसानों का कहना है गन्ने से मिलो को काफी फायदा होता है लेकिन किसानों को समय से गन्ने का मूल्य नहीं मिल पाता है जिससे किसान अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।