प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का कहना है, भ्रष्टाचारी बक्सा नही जायेगा

हरदोई । न्यूज वाणी जहा एक ओर हमारे प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का कहना है कि कोई भी भ्रष्टाचारी बक्सा नही जायेगा यहा तक की प्रधानमंत्री जी ने ङिजटल इन्ङिया का जो सपना देखा था लगभग वह भी पूरा होने जा रहा है अब सबसेबड़ा सवाल ये है कि क्या भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा क्या सरकारी मशीनरी के कार्य मे कुछ बदलाव आया है क्या लोगो को सही न्याय मिल रहा है अगर भ्रष्टाचार रूका है तो लगता क्यो नही जनता क्यो लगातार भटक रही है भ्रष्टाचार की इसी पोल खोल मुहीम मे हम रूख करते है बेनीगज नगर पंचायत की और जहा के निवासी सुनील बैस क ई साल से नगरपालिका अध्यछ के द्वारा कराए गए कार्य की जांच कराने के लिए दर दर भटक रहे है और उनको व वहा की जनता को न्याय नही मिला जनता की कमाई का व सरकार के द्वारा दिया गया धन अधिकारी व कर्मचारी मिल कर ङकार गये और फरियादी क ई सालो से घर छोड़कर कही गुमनाम की जिंदगी बिताने पर मजबूर है क्योंकि उसे लगता है कि जिन कर्मचारियो व नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ उसने मुहीम चलाई है वो लोग उसे कही झूठे मुकदमे मे न फसा दे अब सबसेबड़ा सवाल ये है कि जब जाचं कराई ही जाती। है तो किसी दूसरी जाचं एजेंसी के द्वारा क्यो नही करायी जाती है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये जब सब जाचं उन्हे ही करनी है तो फिर जनता के साथ धोखा कैसा जब एक शिकायत कर्ता को ङर के मारे क ई सालो से घर छोड़कर बाहर गुमनाम जिन्दगी बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा तो फिर सरकार पर लोग कैसे भरोसा करगे जब भा ज पा सरकार आई तो लोगो को कुछ उम्मीद जागी थी कि अब न्याय मिलेगा पर सुनील बैस जैसा मामला देख कर यह नही लगता है कि इस सरकार मे भी किसी को न्याय मिलेगा क्योंकि अधिकारी कर्मचारी तो वही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.