व्यापार मण्डल के शीतल जल फ्रीजर का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

फतेहपुर। न्यूज वाणी उद्योग व्यपार मण्डल उत्तर प्रदेश व उससे सम्बद्ध ईकाई मैरिज गार्डन एसोसिएशन की ओर से की गयी साराहनीय पहल के तहत जिला अस्पताल के मोर्चरी हॉउस के निकट जलापूर्ति हेतु शीतल पेय के लिए लगाए गए फ्रीजर का जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मदन मोहनमलवीय नेत्र चिकित्सालय व मोर्चरी हॉउस के निकट किसी भी प्रकार की पेयजल हेतु सुविधा न होने के कारण मरीजो, तीमारदारों के अलावा शोकागुल परिवारों के सदस्यों को अनेक परेशशनियो से गुजरना पड़ता था जिनके दुःखो को महसूस करते हुए उद्योग व्यपार मण्डल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की पहल पर संगठन से सम्बद्ध इकाई मैरिज गार्डन एसोसिएशन के अध्यक्ष मानिक चंद्र गुप्ता और संगठन के सदस्यों के सहयोग से फ्रीजर का निर्माण कराया गया। जिसका सोमवार को जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन कर आम जनमानस को समर्पित किया। इस अवसर पर डीएम ने कहाकि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही मानवीय सेवा कार्य सराहनीय है व्यपार मण्डल द्वारा किया गया कार्य काबिले तारीफ है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने आये हुए अतिथियों और संगठन के साथियों का आभार व्यक्त करते कहा कि उन्होंने नेत्र चिकित्सालय आने वाले मरीजों तीमारदारों, शव गृह आने वाले शोकागुल परिजनों के दुःखो को महसूस किया और संगठन के माध्यम से पहल किया। इन लोगों के अलावा राहगीरो कर्मचारियों को भी स्वच्छ शीतल जल की प्राप्ति हो सकेगी। दूसरों के लिए की गई सेवा जीवन को आनंदित करती है व प्रेरणा भी प्रदान करती है। सभी लोग यथोचित सहयोग द्वारा निर्मल सेवा हेतु आगे आये मैरिज गार्डेन एसोसिएशन अध्यक्ष मानिक चन्द्र गुप्ता ने कहा संगठन के लोगो के सहयोग से साराहनीय प्रयास किया गया है। शीघ्र ही पोस्टमार्टम हाउस व जरूरत वाले स्थानों पर स्वच्छ शीतल पेय जल हेतु फ्रीजर आवंटित कराएगा। इस अवसर पर सीडीओ चांदनी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी वीके पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मान सिंह, सीएमएस डाक्टर विवेक निगम, महिला सीएमएस रेखा रानी, वरिष्ठ डाक्टर चेतन शरण कपूर, डाक्टर ब्रजेन्द्र, डा0 आफाक, डा0 माधुरी, गीता गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, मुकुल गुप्ता, पंकज सिंह, अनिल साहू, सन्तोष तिवारी, राजेन्द्र साहू, पंकज सिंह गौतम, मनोज साहू, प्रेमदत्त उमराव, श्रवण कुमार दीक्षित, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, मुजाहिद हसन, अर्पित पाल, सरदार गुरुमीत सिंह, अनिकेत मेहरोत्रा, अमरेन्द्र शर्मा, कुलदीप कुमार बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.