फतेहपुर। न्यूज वाणी बीटीसी प्रशिक्षकों ने अपने अधिकार के लिए प्रदर्शन कर आवाज बुलंद करते हुए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मांग की प्राथमिक विद्यालय मे सहायक अध्यापक की भर्ती मे बीएड डिग्री धारकों को न सामिल किया जाये।
सोमवार को आल बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल व बीटीसी संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के अध्यक्ष नितेश शर्मा की अगुवाई मे सैकड़ों बीटीसी प्रशिक्षु कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह को सौंपते हुए मांग किया कि प्राथमिक विद्यालयों मे सहायक अध्यापक की भर्ती मे बीएड डिग्री धारकांे को न सामिल किया जाये। बीएड उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए बीटीसी के प्रशिक्षुओं का कहना रहा कि जब बीएड वालों को कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया और बीटीसी वालों को प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापन हेतु ही प्रशिक्षण दिया जाता है तो बीएड को प्राथमिक विद्यालय मे होने वाली सहायक अध्यापक की भर्ती मे सामिल करने का कोई कारण नही है। उक्त दोनों नेताओं की अगुवाई मे जुटे युवाओं ने हक व अधिकार के लिए नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की। इस मौके पर विवेक सिंह, सौम्या सचान, पूजा, सिम्पी कुशवाहा, श्रेया सिंह, साक्षी उत्तम, मंजू सोनकर, अंतिमा, दिपांशी पटेल, माया देवी, अर्चना पाल, प्रीती यादव, जयकरन सिंह जैकी, अतीश पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, दुर्गेश कुमार, प्रतीक पटेल, आशीष पटेल, दीपांशू द्विवेदी आदि बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे।