तेज रफ्तार बाइक की ज़ोरदार की टक्कर से युवक गंभीर।

पीड़ित की हालत नाजुक देख लखनऊ रिफर।

थाना डीह की सॉठ गॉठ से आरोपी हुआ फरार।

पीड़ित परिवार गरीबी के अभाव में इलाज कराने में है असमर्थ।

डीह सलोन। रायबरेली जिले की नवागत कप्तान सुजाता सिंह अपने मातहतों (थानेदारों) को जनता के साथ सहयोगपूर्ण व त्वरित न्याय देकर अपराधियों पर सख्त कार्यवाही का आदेश दे रखा है! वहीं डीह पुलिस का बेहद शर्मनाक रवैया सामने आया है! जहॉ खुरहटी गॉव निवासी मनोज कुमार पुत्र शिवशंकर अपने मित्र मोनू तिवारी पुत्र हनुमंत प्रसाद(22) निवासी उपरोक्त को लेकर किसी काम से रामगंज गया हुआ था!जहॉ से वापस लौटते समय मोनू जैसे ही पान खाकर दुकान से निकला तभी रायबरेली की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक सं. यूपी33z3172 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि पीड़ित दस फिट की दूरी पर जा गिरा और पीड़ित का सर फट जाने से खून का फव्वारा निकल पड़ा! तभी डायल 100की गाड़ी से पीड़ित को सीएचसी डीह ले गये जहॉ हालात गंभीर देख जिला अस्पताल और वहॉ से लखनऊ रिफर!वहीं इतना बड़ा हादसा हो जाने पर आरोपी को थाने ले जाकर सॉठ गॉठ कर आरोपी को छोड़ दिया गया!पीड़ित युवक दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर घर की माली हालात ठीक ना होने से ईलाज करवाने में पूरी तरह असमर्थ है! वहीं डीह थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत हो गया है! खबर लिखे जाने तक युवक की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुयी है! परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.