ऊँचाहार रायबरेली। विधान सभा मे बिजली की समस्या को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ऊँचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने बिजली के आला अधिकारियों के साथ एनटीपीसी गंगा भवन में बैठक की । बैठक में अधिकारियों के खिलाफ लोंगो का आक्रोश देखने को मिला बैठक में मौजूद अधीक्षण अभियंता ने जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही।
एनटीपीसी गेस्ट हाऊस में हुई बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में बिजली से संम्बन्धित शिकायते बिजली कटौती,बिजली बिल का अधिक आना, ट्रिपिंग, तारो के जर्जर होने जैसी समस्याओं के साथ अन्य तमाम शिकायते हावी थी। बैठक को सबोन्धित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस समय किसानों के लिए महत्वपूर्ण है जैसा कि कहा जाता है कि डाल का चूका बन्दर और आषाढ़ का चूका किशान दोनों ही नही रह जीते है। इस समय किसानों के लिए धान की बेहन और रोपाई का समय चल रहा है ऐसे समय मे बिजली की आँख मिचौली से जनता परेशान है उन्होंने कहाकि की यदि जल्द ही समस्याओं का निदान नही हो जाता है तो वह जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में जगतपुर के मोहम्मद असलम ने बताया कि उनका बिल फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये भेज दिया गया है।जबकि मिल्खा साहब के रहने वाले केशरी त्रिपाठी ने जेई पर महीनों से कनेक्शन के लिए दौड़ाने की बात कही। वही प्रधान मुन्ना यदि ने जर्जर बिजली लाइन बदलने तथा केशव यादव ने ट्रांसफार्मर ठीक कराने की बात कही। इस अवसरअधीक्षण अभियंता रविन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियंता धर्मराज सिंह, अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार,एसडीओ वरुण कुमार, सहायक अभियंता लालमणि, सहायक अभियंता शैलेंद्र मौर्या, अजीत पांडेय राजा, आशीष तिवारी, रविन्द्र पांडेय, हर्षवर्धन द्विवेदी, मनीष शुक्ल, जितेंद्र यादव,केशव यादव,प्रधान बृजेश यादव, मुन्ना यादव, अमर बहादुर यादव, एजाज अहमद,शुभम पाल, सुनील द्विवेदी, पप्पू ओझा,शिवनारायण सिंह, आले हसन, रमेश मिश्र, मुन्ना मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता और बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।