डीएम ने किसानों को समय से पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज वाणी मंगलवार को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सिंचाई बन्धु की बैठक में भाग लेते हुए कहा कि किसानों की सिंचाई सहित मूल समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाये। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि यदि आप लोगो को अपने-अपने दायित्वों के निर्वाहन में कोई ढील की और किसानों को समुचित मात्रा में पानी उपलब्ध नही हुआ तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निचली गंगा नहर व डब्लूएबीपी रामगंगा की नहरों व रोजबहो की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होने दोनो अधिशाषी अभियन्ताओं को फतेहपुर प्रंखड के मील नम्बर नरौया खेड़ा व विधुनी रेग्यूलेटरों से जनपद फतेहपुर का पूरा आवंटित पानी प्राप्त करने हेतु स्थलीय निरीक्षण करे तथा दोनो स्थानों पर फतेहपुर के कर्मचारियों की नियुक्तिी के लिये मेरे माध्यम से पत्र भेजवाया जाये। उन्होने कहा कि हर हाल में निर्धारित मात्रा से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खंड से नलकूपों की विस्तृत जानकारी लेने के बाद सभी नलकूपों को समयबद्व तरीके से चलाने के निर्देश दिये तथा खराब पड़े नलकूपों को ठीक कराने के साथ-साथ बहादुरपुर, दपसौरा, पथरी, आशापुर व भिटौरा तथा जरौली सहित सभी लिप्त कैनालों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद इन्हे सुचारू रूप से चलाने के लिये सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि समय से वर्षा न होने के कारण किसानों के सामने काफी मुसीबते खड़ी हो गयी है उसके सापेक्ष में हमारे पास जो भी सिंचाई के संसाधन है उन पर पानी उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन नलकूपों के ट्रान्सफार्मर खराब है उन्हे तत्काल सही कराया जाये। इस अवसर पर सिंचाई बन्धु के उपाध्यक्ष हरिबंश सिंह ने नहरों की जर्जर हालत की स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी को दी। प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने अन्य बिन्दुओं की जानकारी देते हुए कहा कि नहरों के पुलो के नीचे जो बड़ी मात्रा में कूड़ा करकट, सिल्ट इकट्ठा है जिसके कारण नहरों में अवाध गति से पानी नही चल पा रहा है इसे हटवाया जाये तथा रोजबहो माइनरों में जहाॅ भी खांदी हो या अन्य पानी के बहाव में अन्य अवरोध है उन्हे मनरेगा द्वारा कराया जाये ताकि रोजबहो व माइनरों में पानी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर अयाह शाह विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता, प्रगतिशील किसान मनीष तिवारी, जयदेव सिंह, सहित किसान एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.