युवा वर्ग को जागरूक करें और सीमित परिवार अपनाने की सलाह देंः-डा0एस0के0यादव

हरदोई। न्यूज वाणी सू0वि0, 10 जुलाई 2018ः- 11 से 25 जुलाई 2018 तक चलने वाले विश्व जनसंख्या पखवाड़ा मनाने एवं लोगों को जन संख्या वृद्वि पर रोक लगाने हेतु जागरूक करने सम्बंधी गांधी भवन प्रांगण से आयोजित रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0के0 यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि गांव के युवा वर्ग को जागरूक करें और सीमित परिवार अपनाने की सलाह दें। उन्होने कहा कि खास कर ग्रामीण क्षेत्रों की अशिक्षित महिलाओं को सलाह दें कि समिति परिवार रखने हेतु बहुत उपाय है और वह इन्हें अपना कर अपना परिवार सीमित रख सकती है। रैली में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला प्रमिला निरंजन, डा0 सुरेश अग्हिोत्री, डा0 प्रेम कुमार यादव सहित डबलू0एच0ओ0 के श्री सिंह सहित जिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक, आशा एवं आंगनबाड़ी ने भाग लिया। रैली गांधी भवन से प्रारम्भ हो नुमाई चैराह, अमर जवान चैराहा होते हुए जिला महिला अस्पताल पर समाप्त हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.