सलोन रायबरेली -मै ब्रांच मैनेजर रायबरेली बोल रहा हूं।आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नही है।अपना आधार कार्ड नम्बर बताये वर्ना आपका खाता लॉक हो जायेगा।जिसकी जानकारी पीड़ित ने मोबाइल पर ब्रांच मैनेजर को दे दी।और गंवा दिये 14 हजार रुपये।जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नम्बर के आधार पर दीपक शर्मा ब्रांच मैनेजर निवासी अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजानगर निवासी पारसनाथ मिश्रा पुत्र ब्रजबिहारी मिश्रा के पास तीन जुलाई को लगभग साढ़े ग्यारह बजे मोबाइल नं. 9748763258 से एक कॉल आयी। कि मैं ब्रांच मैनेजर रायबरेली दीपक शर्मा बोल रहा हूं।आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नम्बर अपने बैंक खाते से लिंक नही कराया है।आप अपना आधार कार्ड नम्बर व एटीएम नम्बर बताये नही तो आपका बैंक खाता लॉक हो जायेगा।जिसके बाद पीड़ित ने घबराकर अपना आधार कार्ड नम्बर व 16 नम्बर का एटीएम नम्बर की जानकारी मोबाइल पर दे दी और दीपक शर्मा ने बैंक खाता चेक करने की बात कही।
पीड़ित ने बैंक जाकर अपना खाता चेक किया तो उसमे से 14 रुपये निकाल लिये गये।पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने पारसनाथ मिश्रा की तहरीर पर दीपक शर्मा ब्रांच मैनेजर रायबरेली निवासी अज्ञात के मुकदमा दर्ज कऱ लिया है।