ईओ ने अभियान चलाकर भारी मात्रा मे जब्त किये प्रतिबंध पालीथीन

फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्लास्टिक पर बैन किये जाने के फरमान पर हरकत पर आये जिला प्रशासन ने पालीथीन पर रोकथाम के लिए धरपकड़ अभियान शुरू कर दिया जिसके क्रम में बुधवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के नेतृत्व में कस्बे में साफ सफाई का निरीक्षण एवं पालीथीन चोकिंग का सयुक्त अभियान चलाया गया नगर में जगह जगह गन्दगी देख ईओ ने ट्रैक्टर ड्राइवर अहमद उल्ला व जीसीबी आपरेटर को कड़ी फटकार लागाते हुए स्पष्ठीकरण तलब किया साथ ही सुधार न होने की दशा में हटाये जाने की चेतावनी दी। वहीं अभियायान के तहत दस किलोग्राम पॉलीथिन की जब्त की गयी। ईओ दीपिका शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश पर पालीथीन का प्रयोग बन्द करने के लिये लोगो को जागरूक करने और पालीथीन धर पकड़ अभियायां निरन्तर चलता रहेगा।इस मौके पर सफाई नायक प्रमोद द्विवेदी, ज्वाला प्रसाद, अमर सिंह, मनोज कुमार सिंह , आनंद कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.