शहर की समस्याओं के निदान के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने किया मांग

फतेहपुर। न्यूज वाणी शहर की मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताआंे ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निस्तारण किये जाने की मांग किया।
बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न मूलभूत समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निस्तारण किये जाने की मांग किया। जिसमे चलाया जा रहा अतिक्रमण अभियान मे उन स्थानों को भी अभियान की चपेट मे लेने के लिए कहा गया है कि जहां अब तक कार्यवाही नही की गयी। मांग किया कि ज्वालागंज से कबाड़ी मार्केट, वर्मा चैराहा, शांति नगर, बाकरगंज आदि स्थानों मे अभियान चलाकर किये गये कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने, पीरनपुर स्थित पशु चिकित्सालय जो अपना स्वरूप खो चुकी है। चिकित्सालय के जगह कबाड़ मे तब्दील हो गया है जिसका सुन्दरीकरण कराने के साथ अस्पताल मे फैले अतिक्रमण को हटाये जाने, सावन के माह मे गंगा तट को जाने वाले मार्गों को मरम्मतीकरण कराये जाने, हथगांम व जहानाबाद थाने मे अवैध रूप से बनी चर्चों को गिरवाये जाने जैसी मांगे सामिल रही। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय नेता वीरेन्द्र पाण्डेय, आनंद तिवारी, अनिल तिवारी, पिंटू सोनी, प्रशांत पुरवार, विष्णु कसेरा, सानू सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.