आपदा प्रबधंन समिति की बैठक मे एडीएम ने सूखे से निपटने के दिये निर्देश

फतेहपुर। न्यूज वाणी अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में गांधी सभागार में आपदा प्रबध्ंान समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सूखे से से निपटने के लिये कार्ययोजना जिन विभागों द्वारा अभी तक नही दी गयी वह कार्ययोजना बनाकर तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि सूचना भेजी जा सकें। उन्होने उपजिलाधिकारियों से कहा कि तहसीदारों, लेखपालों एवं कानूनगो के साथ अपने-अपने तहसीलों पर बैठक कर लें और कार्यो का बंटवारा कर दें बाकि समय आने पर अपने-अपने कार्यो का भलिभांति से निर्वाहन कर सके। उन्होने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में जिन विभागों के वाद लम्बित है उसमें शपथ पत्र लगाया जाये और वेंबसाईट में वादों को फीड करा दे ताकि वेबसाईट में दिखने लगे जिससे लम्बित वादों की संख्या में कमी आ सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, बिन्दकी, खागा सहित सम्बन्धित उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.